Republic day 2024 wishes,quotes in hindi

republic days greetings, quotes, messages, wishes in hindi.

हरदम याद रखेंगे वीरों, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ, हर घर में तिरंगा लहराओ। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।

चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।

गणतंत्र दिवस देश का राष्‍ट्रीय पर्व है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्‍ली में कर्तव्‍यपथ पर परेड का आयोजन किया जाता है. इस परेड में देश की तीनों सेना जैसे थलसेना, जलसेना और वायुसेना भी शामिल होती है.

“26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को प्रभाव में लाया गया था (Constitution of India). इस दिन को हिंदुस्तान में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में

20 मिनट में दाल चावल और दो सब्जियां बनाने की विधि

20 minute me khana kaise banaye | 20 minute recipes in hindi,

एक बार में चार रेसिपीस बनाने का तरीका। एक ही समय पर 4 रेसिपीस बनायें और अपना कीमती समय बचाएं । यहाँ पर हम एक बार में दाल , दलिया, राइस, आलू फ्राई रेसिपी बनाएंगे आप अपने मनपसंद भी बना सकते है। सिर्फ 2० मिनट(Cooking time) में चार रेसिपीस तैयार।

Table of Contents

आवश्यक सामिग्री


यहां पर हम दाल , दलिया , आलू फ्राई , चावल बनाने जा रहे है आप चाहे तो अलग अलग सब्जियां रख रख सकते है।
यहां जो भी सामिग्री है वह दाल , दलिया , आलू फ्राई , चावल के लिए है।

आलू – 2-3 (150 ग्राम)
अरहर दाल – आधा कटोरी
दलिया – 1/3 कटोरी
चावल – 1 cup se thoda kam
टमाटर – 2 (150 ग्राम)

प्याज – 2
लहसुन- 8-10 कली
हरी मिर्च – 4 (बारीक कटी हुई)
तेल – 4-5 टेबल स्पून
हरा धनिया 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
जीरा – 2 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर – 2 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर -1.5 छोटी चम्मच
कश्मीरी मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
लौंग – 4
काली मिर्च – 8
नमक – 2 छोटी चम्मच

Read in Hindi or English Content is same.

Take half cup of pulse

Take 1/3 cup of Oatmeal. after ready it will become 6 times of taking because we will add 6 times of water . you can change it to 4 times as per your need

Take rice 1/3 of container .

Take 2-3 medium potato .

बनाने की विधि :-

दाल , दलिया , चावल और आलू को धुल लें आलू को छील कर काट लें जो कि आसानी से गिलास में रख जाये

अपनी इच्छानुसार कंटेनर में धुला हुआ दलिया , गिलास में चावल , दूसरे गिलास में आलू भर दें। और बाहर कुकर में दाल डाल दें
चावल वाले गिलास में जितना चावल है उतना ही पानी डालें। दलिया में छह गुना पानी डालें। आलू वाले गिलास में पानी कि कोई जरुरत नहीं चाहे तो थोड़ा डाल सकते है। अरहर दाल में चार गुना पानी डालें । चावल वाले गिलास में 1/3 चम्मच जीरा डाल दें | अब दाल , दलिया में हल्दी 1/2 छोटा चम्मच और नमक डालें स्वादानुसार। अब कुकर का ढक्कन बंद कर दें और उसे गैस स्टोव पर रख दें। शुरू में फुल फ्लेम पर रखे 5 मिनट बाद गैस फ्लेम को मध्यम कर दें और 15 मिनट में लगभग 4 सीटी आ जाएगी । कुल 2० मिनट में सभी चीजे पक जाएँगी।
अब उसे बाहर निकाल लें।

Wash the lentils, oatmeal, rice and potatoes, peel and cut the potatoes, which are easily placed in the glass.

Fill the washed oatmeal in the container, rice in a glass, and potatoes in another glass as per your wish. And put the lentils in the cooker outside
Pour as much water as you have in a glass of rice. Add six times water to the oatmeal. If there is no need for water in a glass of potatoes, you can put some. Add four times the water to the arhar dal. Put 1/3 teaspoon cumin seeds in a glass of rice. Now add 1/2 teaspoon of turmeric and salt to the lentils, oatmeal as per taste. Now close the lid of the cooker and place it on the gas stove. Initially put on full flame.

After 5 minutes, turn the flame to medium and in 15 minutes, about 4 whistles will come. All things will be cooked in a total of 20 minutes.
Now take it out.

Close all the lid of containers

Now cooker is ready to put on flame

turn on full flame for 5 min then move to medium flame and wait for 15 min. don’t put out the container immediately. wait till release the pressure of cooker.

Now put out all the containers one by one and ready raw material for fry.

Now the next step is take 1/2 teaspoon cumin seeds, some Asafetida , 4- 5 clove, 1/2 teaspoon kashmiri mirch.

Take 2 Tomato , 4 green chilli , 2 Onion , 1/2 Garlic , Tomato and Coriander leaves for fry pulse and porridge.

टमाटर , धनिया , लहसुन , प्याज , हरी मिर्च को बारीक़ काट लें। और फ्राई पैन में सबसे पहले तेल डालें जो कि यह सामिग्री भुन जाये ।, तेल गर्म होने पर जीरा , हींग , लॉन्ग , फिर लहसुन , प्याज , हरी मिर्च डालें जब प्याज का कलर सुनहरा हो जाये तो टमाटर डालें फिर कश्मीरी मिर्च डालें और ३-५ मिनट चलाये जब टमाटर पक जाये तो

दाल और दलिया में थोड़ा तड़का डाल दें । बचे हुए तड़के में आलू डाल के उसके छोटे पीस कर दें और ५ मिनट तक बनने दें।

अब आपकी ४ डिशेस तैयार हो चुकी है । चावल को तुरंत किसी दूसरे बर्तन में निकाल लें और उसमें एक चम्मच घी मिला दें।

Finely chop tomatoes, coriander, garlic, onion, green chillies. And put oil in the fry pan first to roast the ingredients. When the oil is hot, add cumin, asafoetida,clove, then garlic, onion, green chillies. When the color of the onion becomes golden, add tomatoes, then add Kashmiri chilli and 3 Stir for 5-5 minutes when tomatoes are cooked. Add some tempering to the lentils and oatmeal.

Add the potatoes in the remaining tempering and grind it into small pieces and let it cook for 5 minutes. Now your 4 dishes are ready. Take out the rice immediately in another vessel and add a spoonful of ghee to it.

दाल फ्राई

फ्राइड दलिया

जीरा राइस

फ्राइड आलू

अब खाना तैयार है कृपया हाथ धुल के तैयार हो जाएँ , और गरमा गर्म भोजन को स्वाद लें |

खाना

Dry Fruits (ड्राई फ्रूट्स)

Dry Fruits Benefits In Hindi

ड्राई फ्रूट्स (सूखे मेवे)      स्वाद के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।.   विभिन्न शोधों  के अनुसार  सूखे मेवों में प्रोटीन,  फाइबर, विटामिन,एंटीऑक्सीडेंट ,खनिज  पाए जाते हैं.

 ड्राई फ्रूट्स के सेवन से नेत्र संबंधी रोग, हृदय रोग , एवं कमजोरी को दूर कर इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करते है।  इनमें से कुछ प्रमुख हैं –

1.बादाम (Almond)

इसमें कई प्रकार के प्रोटीन, Fiber और useful Fatty Acids होते है।बादाम एंटी-ऑक्सीडेंट्स में समृद्ध होते हैं। यह बालों त्वचा एवं कब्ज के लिए बहुत फायदेमंद है।

2. काजू (Cashews)

काजू में विटामिन E और B-6  भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका इस्तेमाल हम कई फूड्स में स्वाद के लिए भी कर सकते है।

3. किशमिश (Raisins)

किशमिश एसिडिटी एवं पाचन में मदद करती है। इसको आप शाम को पानी में डालें और सुबह किशमिश पानी पियें इससे आपके चेहरे में भी चमक आती है।

4. अखरोट (Walnuts)

अखरोट  एंटी-ऑक्सीडेंट्स,  ओमेगा  -3, फैटी एसिड्स , फाइबर , प्रोटीन, विटामिन्स  और मिनरल्स के स्रोत होते है।

5. पिस्ता (Pistachios)

पिस्ता विटामिन-E का समृद्ध स्रोत होता है एवं शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

एक्सूप्रेशर एक सामान्य परिचय

What Is Acupressure In Hindi

एक्यूप्रेशर एक तरह की चिकित्सा पद्धति है जिसमें शरीर के विभिन्न स्थानों पर स्थित पॉइंट को दबाकर स्वास्थ्य समस्याओं ठीक  किया जा सकता है। ये शरीर पर स्थित पॉइंट्स आंतरिक अंगो से संबध रखते है।

हमारा शरीर जड़ और चेतन दो चीजों से बना है ये दोनों ही एक दूसरे से परस्पर जुड़े हुए हैं।  जैसा कि हम देखें कि हमारा शरीर पांच भागों में  बंटा हुआ है  दो पैर , दो हाथ और सिर।   

अनामिका और मध्यमा उंगली पैरों का प्रतिनिधित्व करती है तथा छोटी और तर्जनी उंगली दो हाथों का प्रतिनिधित्व करती है।   अंगूठा सर  का प्रतिनिधित्व करता है।   इसी आधार पर शरीर के अन्य अंगों की समस्याओं को हाथ में स्थित उन पॉइन्ट के द्वारा ठीक किया जाता है।

इस चिकित्सा का प्रयोग चिकित्सक की देखरेख में ही करें।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं Wishes , Images , Whatsapp Status

Janmashtami Wishes In Hindi | Krishna Janmashtami Images | Krishna Janmashtami Images In Hindi | Happy Krishna Janmashtami Images In Hindi | Janmashtami Status Download

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं :-

 shrikrishna-janmashtami-images-download

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत:।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 happy-janmashtami-wishes-quotes-in-hindi.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 janmashtami-wishes-in-hindi.

यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरो जन:।

स यत्प्रमाणं कुरुते लोकस्तदनुवर्तते॥ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

janmashtami-wishes-images-in-hindi

हतो वा प्राप्यसि स्वर्गम्, जित्वा वा भोक्ष्यसे महिम्।

तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:॥श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 janmashtami-whatsapp-status-in-hindi

 janmashtami-status-for-whatsapp

श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

janmashtami-ki-hardik-shubhkamnayein.

ध्यायतो विषयान्पुंसः सङ्गस्तेषूपजायते।

सङ्गात्संजायते कामः कामात्क्रोधोऽभिजायते॥ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

best-wishes-for-happy-janmashtami

क्रोधाद्भवति संमोह: संमोहात्स्मृतिविभ्रम:।

स्मृतिभ्रंशाद्बुद्धिनाशो बुद्धिनाशात्प्रणश्यति॥ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

best-shrikrishana-janamashtami-wishes-in-hindi.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।

मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं Wishes Quotes Greetings

Happy Rakshabandhan Wishes Messages Whatsapp Status Greetings In Hindi | H Happy Rakshabandhan    Images , Wallpaper,  Photo, Poster ,pictures 2021 in hindi.

 best-rakshabandhan-wishes-for-brother

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,

हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

best-wishes-for-rakshabandhan-for-sis

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो, सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,

कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे, जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो | रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

happy-rakhabandhan

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

happy-rakshabandhan-wishes-in-hindi.

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 happy-rakshabandhan.

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 rakshabandhan-wishes-in-hindi-for-sis

रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है । रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Load more ATTACHMENT DETAILS  rakshabandhan-wishes-for-brother

आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,

एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 wishes-for-rakshabandhan

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार से दो तार से, संसार बाँधा है | रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

UPSSSC PET Admit Card 2021 कहाँ से डाउनलोड करे

UPSSSC PET परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं। 24 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। इसलिए किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए और इतनी बड़ी उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए आयोग एक सप्ताह पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकते हैं।

UPSSSC PET रिवीज़न के लिए अभी एप डाउनलोड करें    Click Here

Name of Organization Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Exam Name  Preliminary Eligibility Test (PET 2021)
UPSSSC PET Exam Date 2021         24 August 2021 (Tuesday)
Exam Shifts  Morning & Evening
UPSSSC PET Admit Card 2021          17 August 2021 (अनुमानित)
Official Website    www.upsssc.gov.in
Download Admit Card Official WebsiteClick Here to Download

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | Independence Day Speech In Hindi

Independence Day Speech In Hindi

Independence Day Speech :-

15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता  की  याद  में हर साल भारत के लोगों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्वतंत्रता की प्राप्ति के बाद जवाहर लाल नेहरु भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने जिन्होंने दिल्ली के लाल किले पर भारतीय झंडा फहराने के बाद भारतीयों को संम्बोधित किया। इस दिन भारत के उन महान नेताओं को श्रदा्ंजलि दी जाती है जिनके नेतृत्व में भारत के लोग सदा के लिये आजाद हुए। गांधी, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, तिलक और चन्द्रशेखर आजाद जैसे हजारों देशभक्तों की कुर्बानी से स्वतंत्र हुआ भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में गिना जाता है।

इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर तथा विभिन्न माध्यमों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व को प्रचारित-प्रसारित किया जाता है।

भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन, भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा  तत्पर  रहेंगे।

प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता का विशेष महत्व होता इसलिए हर भारतीय के लिए यह दिन बहुत महत्व रखता है।

इस दिन भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली के लाल किले पर झंडा फहराया जाता है और उसके बाद इस उत्सव को और खास बनाने के लिये भारतीय सेनाओं द्वारा परेड, विभिन्न राज्यों की झांकियों की प्रस्तुति, और राष्ट्रगान की धुन के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठता है।

स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज Click Here

FAQ

भारत के झंडे की लम्बाई:चौड़ाई किस अनुपात में होती है?

3:2

पहली बार भारत का राष्ट्रीय ध्वज कब और कहां फहराया गया था?

7 अगस्त 1906, पारसी बगान स्क्वायर, कोलकाता

स्वतंत्रता दिवस 2021 की थीम क्या है?

नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

सरोजिनी नायडू

स्वतंत्र भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे ?

सी. राजागोपालाचारी

भारत का संविधान कब लागू हुआ था?

26 जनवरी, 1950

भारत का पहला विश्वविद्यालय कौन सा था ?

नालंदा विश्वविद्यालय

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?

जवाहर लाल नेहरू

भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन हैं?

डॉ राजेंद्र प्रसाद

भारत कब आज़ाद हुआ था ?

15 अगस्त 1947

प्रसिद्ध कोट्स “ए ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” किसने दिया है ?

पं जवाहर लाल नेहरू

Happy  Independence Day Wishes Whatsapp Status Click Here

भारत के प्रमुख महापुरुषों के नारे Quiz in Hindi

भारत के प्रमुख महापुरुषों के नारे Part 2 Quiz in Hindi

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन in Details

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एक दृष्टि में

Swatantrata Diwas Status Video Download

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 2021

Happy Independence Day Wishes Messages Quotes in Hindi

15 अगस्त  हमें आजादी  और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिए अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया |

75th Independence Day Theme :-

This year to celebrate the 75th Independence Day, the theme is ‘Nation First, Always First’.

स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज Click Here

 happy-independence-day.

भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान

तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब सम्मान | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

 happy-independence-day-wishes-in-hindi

आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे.

बची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक,

भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे. | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

 independence-day-poster-in-hindi

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

 happy-independence-day-whatsapp-status.

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | Independence Day Speech In Hindi Click Here

 happy-independence-day-quotes-in-hindi.

जो भरा नहीं है भावों से

बहती जिसमें रसधार नहीं

वह हृदय नहीं वो पत्थर है

जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

 happy-independence-day-image-download

जो अब तक ना खौला

खून नहीं पानी है

जो देश के काम ना आये

वो बेकार जवानी है | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

 happy-independence-day-greeting.

ना सर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियो असल में जिंदगी है वही | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

.

दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

.

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

.

ना मरो सनम बेवफा के लिए,

दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,

मरना हैं तो मरो वतन के लिए,

हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

.

मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना

हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं | स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें |

.

हम आजादी तभी पाते हैं

जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं – रवींद्र नाथ टैगोर

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस

जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता – अब्राहम लिंकन

किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता| वह जीवन है| भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा? – महात्मा गाँधी

Read More

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | Independence Day Speech In Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज

Swatantrata Diwas Status Video Download

अंतराष्ट्रीय युवा दिवस Quotes Wishes Messages Whatsapp Status in Hindi

International Youth Day Quotes Wishes Messages Whatsapp Status in Hindi

आप सभी को International Youth day और अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

12 अगस्त को हर साल अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता हैं| अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य है सरकार युवा के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे| सयुंक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार 1985 को अंतराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया|

International Youth Day 2021 Theme :-

The Theme of International Youth Day 2021, “Transforming Food Systems: Youth Innovation for Human and Planetary Health”, highlights the success of such a global effort will not be achieved without the meaningful participation of young people.

Swami Vivekananda Inspirational and Motivational Quotes: Click here

 yuva-diwas-wishes-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

yuva-diwas-thoughts-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 yuva-diwas-quotes-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 yuva-diwas-ki-shubhkamnayen-.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 youth-day-quotes-in-hindi

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

youth-day-images-and-greetings.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

you-day-images-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 international-youth-day-wishes-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

 international-youth-day-quote

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

international-youth-day-in-hindi.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |

उठो, जागों और तब तक मत रुको

जब तक मंजिल प्राप्त ना हो जाये

.

संभव की सीमा जानने केवल एक ही
तरीका हैं असंभव से आगे निकल जाना

.

जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी

.

आप जैसे विचार करेंगे वैसे आप हो जायेंगे अगर अपने
आपको निर्बल मानेंगे तो आप निर्बल बन जायेंगे और यदि
जो आप अपने आपको समर्थ मानेंगे तो आप समर्थे बन जायेंगे

.

जो अपनों कदमो की काबिलियत पर विश्वास

रखते हैं वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते हैं

.

विश्व एक व्यायामशाला हैं जहाँ हम

खुदको मजबूत बनाने के लिए आते हैं

.

जिंदगी में मुश्किलें कितनी भी हो कोशिश
करते रहिये बेहिसाब सफलता एक दिन जरुर
मिलेगी यकीन रखिये जनाब