Waqt Par Shayari Messages Whatsapp Status In Hindi
जिस प्रकार रात बीत जाने पर एक नयी सुबह कर उदय होता है उसी प्रकार संघर्ष का वक़्त बीतने के बाद सफलता का मार्ग खुल जाता है जरुरत है सही दिशा और निरंतरता की।
वक्त तभी अच्छा आएगा जब सच्चे हृदय से सही दिशा में आस्था एवं विश्वास के साथ किया जाये , भगवान हमेशा आपके साथ है।
मत करना अपमान किसी का बुरे वक्त में क्योँकि जब वक्त बदलता है तो वह व्यक्ति आगे बढ़ जायेगा लेकिन अपमान करने वाले का क्षय निश्चित है ।
कभी किसी की आर्थिक स्थिति का मजाक न बनायें क्योंकि जब वक्त बदलता है तो रंक भी राजा और राजा भी रंक बन जाता है।
वक्त को कोई नहीं खरीद सकता चाहे वो कितना भी धनवान क्यों न हो।
समझदार वो नहीं जो पैसा आने पर दूसरों को नीचे दिखाने का प्रयास करता है
समझदार वो है जो हर स्थिति में समता में रहता है और अपनी उन्नति के साथ दूसरों की उन्नति में सहायक है।
ज्ञानी व्यक्ति को भी समझाया जा सकता है , अज्ञानी व्यक्ति को भी समझाया जा सकता है लेकिन मूर्ख व्यक्ति को सिर्फ वक्त ही समझाता है।
अच्छाई भले ही अदृश्य है लेकिन आपका एक अच्छा कर्म लोगों के दिलों में आपके प्रति सम्मान का भाव पैदा करता है।